अगस्त क्रांति सप्ताह के अन्तर्गत मंगलवार को नगरपरिषद के 11 सफाई कार्मिकों और सेनेटाइज कार्य में लगे कार्मिकों का कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया ने सम्मानित किया।
जिला कलेक्टर ने बताया कि कोरोना काल में सफाई कार्मिकों ने पूरी मेहनत से जोखिम के बावजूद कार्य किया है। इन कोरोना योद्धाओं ने हिम्मत के साथ मानवता की सेवा की है। इनकी सराहनीय सेवाओं के बल पर ही जिले में कोरोना के प्रसार को रोकने में काफी मदद मिली है।
जिला कलेक्टर ने अगस्त क्रांति के महत्व और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के स्वच्छता और स्वच्छकारों के प्रति विचारों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बापू ने समाज के इस वर्ग के उत्थान के लिये काफी प्रयास किये।
इस अवसर पर पप्पू, शिव कुमार, कंचन, विकास, शांति, अशोक, जेठूलाल, आदिल, अजय, मोहन और लाला को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में एडीएम बीएस पंवार, जिला परिषद सीईओ सुरेश कुमार, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक विनोद जैन, नगरपरिषद सभापति गीता सैनी, आयुक्त रविन्द्र यादव, स्काउट सचिव महेश सेजवाल, नीलम कोठारी व अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।