नगर परिषद क्षेत्र सवाई माधोपुर में रोड़ लाइटों में व्याप्त भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर नगर परिषद वार्ड 50 की पार्षद इंद्रा शर्मा ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया। पार्षद इंद्रा शर्मा ने बताया की विगत दो वर्षों में नगर परिषद में करोड़ों रुपए की करीब 2 हजार एलईडी लाइट खरीदी गई थी।
लेकिन विभाग द्वारा सभी लाइट खुर्द बुर्द कर दी गई और ना ही इनके पास कोई रिकॉर्ड है। किस वार्ड में कितनी लाइट लगी है और लाखों का वायर भी गायब है। पार्षद इन्द्रा ने इस पूरे मामले में नगर परिषद के तत्कालीन अधिकारी और ठेकेदार पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए प्रकरण की निष्पक्ष जांच करा कर दोषी ठेकेदार और कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है।