स्थानीय नगर परिषद के वार्ड नं. 22 हाउसिंग बोर्ड में रविवार को उपचुनाव शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुआ। मिली जानकारी के अनुसार रविवार 20 अगस्त को प्रातः 8 बजे से शुरू हुए मतदान में प्रारम्भ में धीमी गति से मतदान हुआ। दोपहर बाद मतदान ने गति पकड़ी और शाम 5 बजे तक 51 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया। सूत्रों के अनुसार हाउसिंग बोर्ड राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में तीन बूथ बनाये गये थे। जिसमें बूथ संख्या 1 में 735 में से 384, बूथ संख्या 2 में 745 में से 398 तथा बूथ संख्या तीन में 691 में से 391 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वार्ड में कूल 2174 मतदाता है। जिनमें से 1123 मतदाताओं ने वोट डाले। वार्ड पार्षद नवल किशोर अग्रवाल के निधन के बाद रिक्त हुए पद के लिए रविवार को सम्पन्न हुए चुनाव में भाजपा की ओर से अभयंकर शर्मा प्रत्याशी रहे जबकि संजय गर्ग बरनाला ने निर्दलीय उम्मीद्वार के रूप में चुनाव लड़ा है। यह पहला अवसर है जब कांग्रेस ने सत्ता में होते हुए इस उपचुनाव में अपना कोई उम्मीद्वार नहीं उतारा यह भी चर्चा का विषय रहा। सरकारी सूत्रों के अनुसार मतों की गिनती सोमवार को होगी। मतगणना के तुरन्त बाद परिणाम घोषित कर दिया जायेगा।