राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार तालुका विधिक सेवा समिति खंडार के तत्वावधान में ग्राम पंचायत बहरावंडा खुर्द में डोर स्टेप काउंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें पैनल अधिवक्ता हरिलाल बैरवा एवं पीएलवी दिनेश कुमार बैरवा ने उपस्थित लोगों को 9 दिसम्बर को आयोजित होने वाली इस वर्ष की चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायालयों में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक, फौजदारी, दीवानी, 138 एन.आई. एक्ट के अन्तर्गत चैक अनादरण मामले, पारिवारिक, वैवाहिक मामले, पानी-बिजली के मामले, बैंक रिकवरी मामले, मोटर दुर्घटना क्लेम संबंधी मामले एवं प्रिलिटिगेशन स्तर के बैंक, जल, विद्युत, लोक सफाई एवं स्वच्छता, टेलीफोन बिल, परिवहन सेवा दोष संबंधी मामले, बीमा सेवा दोष संबंधी मामले, अस्पताल एवं औषधालय सेवा दोष संबंधी मामलों का आपसी समझाइश एवं राजीनामा के माध्यम से निस्तारण किया जाने एवं राष्ट्रीय लोक अदालत में पक्षकारान को राजीनामा करवाने हेतु प्रेरित किया गया।