राजस्थान विधानसभा आम चुनाव 2023 में जिले की चारों विधानसभाओं के मतों की गिनती के लिए आज बुधवार को मतगणना दलों के कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ओला ने बताया कि राजकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण में दो पारियों में मतगणना कार्मिकों को प्रशिक्षित किया गया।
प्रथम पारी में सुबह 9ः30 बजे से 50 मतगणना पर्यवेक्षक, 67 माइक्रो आब्जर्वर, 50 मतगणना सहायक एवं 10 मतगणना सहायक द्वितीय को प्रशिक्षण दिया गया। इसी प्रकार द्वितीय पारी में दोपहर 2 बजे से 50 मतगणना पर्यवेक्षक, 65 माइक्रो ऑब्जर्वर, 50 मतगणना सहायक एवं 10 मतगणना सहायक द्वितीय को प्रशिक्षण दिया गया।
सहायक प्रशिक्षण प्रभारी दिनेश कुमार गुप्ता ने बताया कि प्रशिक्षणार्थियों को 3 दिसंबर को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करते हुए डाक मतपत्र सहित ईवीएम के मतों की गणना के दौरान उनके कर्तव्य एवं कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। जिलें की चारों विधानसभा के मतों की गिनती 3 दिसंबर को राजकीय महात्मा गांधी स्कूल साहूनगर में होगी।
मतगणना के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं प्रशासन की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस दौरान सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क हेमन्त सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक गोविन्द दीक्षित, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी एजाज अली, डाईट व्याख्याता चन्द्रशेखर जैमिनी, उप प्रधानाचार्य आदलवाड़ा किरोड़ी लाल मीना सहित अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।