रणथम्भौर सेविका में हुआ कोविड-19 टीकाकरण
निजी चिकित्सालय एपेक्स रणथम्भौर सेविका अस्पताल में कोविड-19 वेक्सीनेशन का शुभारम्भ किया गया। बूथ का प्रथम टीका अभिमन्यु सिंह को लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
शहरी क्षेत्र के कोविड-19 वेक्सीनेशन के नोडल अधिकारी शहरी कार्यक्रम प्रबंधक विनोद शर्मा ने बताया की प्रातः 8:30 पर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया के कोल्ड चैन पोईन्ट से मय जाप्ता वैक्सीनेशन एपेक्स रणथम्भौर सेविका अस्पताल लेकर आऐ व इस दौरान जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन द्वारा निजी चिकित्सालय एपेक्स रणथम्भौर सेविका अस्पताल के कोविड-19 सेन्टर का निरिक्षण किया गया एवं वेक्सीनेशन के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया। टीकाकरण कक्ष में वेक्सीनेटर अरविन्द गुप्ता द्वारा टीकाकरण किया गया। निगरानी कक्ष में चिकित्सा अधिकारी डाॅ. हेमन्त शर्मा एईएफआई किट के साथ मौजूद रहे। इस दौरान अभिमन्यु सिंह, आशिष कुमार शर्मा, नासिरउद्दीन व विनोद शर्मा आदि मौजूद रहे।
वीसी के माध्यम से शिक्षकों से किया संवाद
सवाई माधोपुर जिले के अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरज सिंह नेगी व मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर रामकेश मीणा ने एड इंडिया फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में वीसी के माध्यम से शिक्षकों से संवाद किया।
विद्यालयों के खुलने के पश्चात शिक्षण प्रशिक्षण संचालन कार्य में एसओपी की पालना करने के लिए मौजूद अधिकारियों ने अपने अपने विचार रखे। कोविड-19 के पश्चात विद्यालयों में शैक्षणिक वातावरण निर्माण के लिए गतिविधियों के माध्यम से दोनों अधिकारी शिक्षकों के साथ रूबरू हुए। गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों को शिक्षण करवाने के लिए प्रेरित किया जिससे विद्यार्थी मुख्यधारा से जुड़ कर अपनी शैक्षणिक गुणवत्ता में वृद्धि कर सके। जिससे परीक्षा परिणाम में सुधार हो सके व नई विधाओं के माध्यम से कम समय में विद्यार्थियों को प्रेरित करने की बात कही। सह वार्ताकार पेड इंडिया के उमाकांत शर्मा ने भी शिक्षकों को नवीन गतिविधियों के माध्यम से प्रेरित करने की बात कही।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड-19 टीकाकरण
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खण्डार पर कोरोना गाइडलाइन के अनुसार कोविड-19 टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे सुबह 9 बजे से शाम को 5 बजे तक टीकाकरण किया गया।
वरिष्ठ चिकित्सक अधिकारी एवं स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉक्टर रामराज मीणा ने बताया कि शनिवार को सुबह 9 बजे से गाइड लाइन के नियमानुसार कोविड-19 टीकाकरण शिविर का शुभारंभ किया गया है। जिसमें हेल्थ विभाग से संबंधित रजिस्टर्ड नाम सूची के आधार पर 100 कर्मचारियों का टीकाकरण किया जाएगा। कोविड-19 टीकाकरण शिविर में कार्य करने वाला स्टॉप, चिकित्सा अधिकारी एवं प्रभारी डॉ. रामराज मीणा, वेरीफायर शुभम जैन, टीकाकर्ता जितेंद्र शर्मा एवं अर्चना शर्मा, खंडार थाने से सुरक्षा गार्ड हरिशंकर गुर्जर, मोबीलाईजर गीता शर्मा एवं भगवती देवी आदि स्टॉफ कार्यरत रहे हैं। इस दौरान उप जिला कलेक्टर देवी सिंह ने टीकाकरण शिविर का निरीक्षण किया गया।
छात्रों को बांटे मास्क
खण्डार उपखण्ड की ग्राम पंचायत रेडावाद के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्ययनरत छात्रों को हरिओम चौधरी निवासी रोड़ावद की ओर से मास्क वितरण किया गया।
इस मौके पर कार्यवाहक संस्था प्रधान शरद प्रकाश ने छात्रों को कोरोना के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर अन्य कार्मिक बृजेश कुमार गुप्ता, जितेंद्र कुमार शर्मा, गजेंद्र शर्मा, नरेंद्र कुमार बैरवा, बृजेश कुमार मेघवाल, मोहम्मद अकरम समस्त कार्मिक एवं गांव के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष विष्णु जाट, विरेंदर चौधरी, चेतन जाट, महेश जाट, विष्णु जाट, विकास जांगिड़, चंद्रशेखर बैरवा, भवानी जाट, बुद्धि राम जाट आदि छात्र उपस्थित रहे।