जिले में कोविड-19 वैक्सीनेशन के तीसरे चरण का शुभारंभ 1 मार्च से होगा। जिसमें 60 वर्ष से अधिक उम्र के लाभार्थियों को तथा 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को भी वैक्सीनेशन किया जाएगा। जिला कलेक्टर राजेंद्र किशन की अध्यक्षता में बैठक लेकर तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। जिले के सरकारी अस्पतालों में वैक्सीनेशन नि:शुल्क होगा। वही निजी चिकित्सालयों में शुल्क पर वैक्सीनेशन किया जाएगा। सोमवार 1 मार्च को जिले में होने वाले टीकाकरण सत्र सरकारी अस्पताल बामनवास, बरनाला, बाटोदा, लिवाली, पिप्लाई, बौंली, मलारना डूंगर , मित्रपुरा, भाडोती, खिरनी, मलारना चौड़, पीपल्दा, उप जिला अस्पताल गंगापुर, खंडीप, पीलोदा, वजीरपुर, अमरगढ़ चौकी, सेवा, तलावड़ा, उदेई खुर्द, बहरावंडा खुर्द,खंडार,बालेर,फलोदी, बहरावंडा कलां,भगवतगढ़, चौथ का बरवाडा, कुंडेरा, शिवाड़, कुस्तला, सूरवाल, हीगोटिया, उदेई मोड़ गंगापुर एवं निजी अस्पताल आचार्य मेमोरियल सवाई माधोपुर एवं सीपी हॉस्पिटल गंगपुर में सोमवार को टीकाकरण होगा।
बैठक में बताया कि 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को, 45 वर्ष से 59 वर्ष तक की उम्र के गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर तथा सेकंड डोज के लाभार्थियों को सेकंड डोज का टीकाकरण भी किया जाएगा।
सभी खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों व मोबिलाइजर्स को इस संबंध में अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए लाभार्थियों का टीकाकरण करवाने के निर्देश दिए है। सभी स्थानों पर मोबलाइजर व संबंधित अधिकारियों को उपखण्ड अधिकारी से समन्वय कर मोबलाइजेशन कराने पर जोर दिया है। इसके बाद जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में जिले के सभी डाटा एंट्री ऑपरेटर एवं सूचना सहायकों को वीसी के माध्यम से प्रशिक्षण देकर कोविन ऐप तथा की जाने वाली एंट्रीयों के बारे में जानकारी दी। तैयारी बैठक में वैक्सीनेशन के प्रभारी एवं जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी आर एस चौहान, अतिरिक्त जिला कलक्टर डॉ सूरज सिंह नेगी, सीएमएचओ डॉ तेजराम मीणा, आर सी एच ओ डॉ कमलेश मीणा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।