जिले में 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले तथा 45 से 59 वर्ष की आयु वाले गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को कोविड-19 का वैक्सीनेशन किया जा रहा है। बुधवार 3 मार्च को जिले में वैक्सीनेशन 38 सैशन साइट्स पर होगा।
सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीना ने बताया कि राजकीय अस्पतालों में कोविड-19 वैक्सीनेशन नि:शुल्क एवं निजी अस्पतालों की साइट्स पर निर्धारित शुल्क के साथ वैक्सीनेशन किया जा रहा है।
बुधवार 3 मार्च को जिला अस्पताल, सवाई माधोपुर, बजरिया शहरी पीएचसी, शहर डिस्पेंसरी समा, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र/पीएचसी बामनवास, बरनाला, बाटोदा, लिवाली, पिपलाई, बौंली, मलारना डूंगर, मित्रपुरा, भाड़ौती, खिरनी, मलारना चौड़ पीपलदा, उप जिला अस्पताल गंगापुर, खंडीप, पीलोदा, वजीरपुर, अमरगढ़ चौकी, सेवा, तलावड़ा, उदेई खुर्द, बहरावंडा खुर्द,खंडार,बालेर,फलोदी, बहरावंडा कलां,भगवतगढ़, चौथ का बरवाडा, कुंडेरा, शिवाड़, कुस्तला, सूरवाल, हीगोटिया, उदेई मोड़ गंगापुर, एवं निजी अस्पताल आचार्य मेमोरियल सवाई माधोपुर व सीपी हॉस्पिटल गंगापुर में टीकाकरण होगा।