कोविड-19 से बचाव के लिए किए जा रहे वैक्सीनेशन में 60 वर्ष से अधिक आयु के तथा 45 से 59 वर्ष तक के गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को टीका लगाया जा रहा है। जिले में टीकाकरण के लिए लोगों में उत्साह है। लोग अपनी बारी आने पर टीकाकरण केन्द्रों पर पहुंचकर टीके लगवा रहे है।
फ्रंट लाइन वर्कर्स, पंचायत राज, कृषि, प्रारंभिक शिक्षा, राजस्व, स्थानीय निकाय के लाभार्थियों के टीके की दूसरी डोज भी लगाई जा रही है। नगर परिषद आयुक्त रविन्द्र यादव ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरियां पहुंचकर टीके की दूसरी डोज लगवाई। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। लोग किसी प्रकार की भ्रामक सूचना में नहीं आए। अपनी बारी आने पर कोविड-19 का टीका लगवाने के लिए टीकाकरण केन्द्र पर पहुंचकर टीका लगवाए। सीएमएचओ ने बताया कि शनिवार को भी शुक्रवार की तरह ही पूर्व निर्धारित पचास सैशन साइट्स पर टीकाकरण किया जाएगा।