जिले सहित प्रदेश में आज बुधवार से 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का कोविड टीकाकरण शुरू हो गया। बुधवार को जिला मुख्यालय पर यूपीएचसी बजरिया, मानटाउन, सिटी डिस्पेंसरी और गंगापुर सिटी में यूपीएचसी हिंगोटिया व उदेई मोड़ में बच्चों का टीकाकरण किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 12 से 14 साल तक के बच्चों के टीकाकरण के लिए जिले को 57000 डोज प्राप्त हुई हैं। वैक्सीनेशन के समय बच्चों की जन्म की तारीख डाली जाएगी। 12 साल पूरे होने पर ही टीका लगाया जाएगा।
अभिभावक ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरह से रजिस्ट्रेशन करवाकर बच्चों को वैक्सीन लगवा सकते है। 12 से 14 आयु वर्ग के बच्चों को प्रथम एवं द्वितीय डोज के मध्य 28 दिन के अन्तराल रखा जायेगा। 2008, 2009 व 2010 में जन्मे बच्चों को ही इस आयुवर्ग में रखा गया है। 12 साल पूरे होने में यदि एक दिन भी कम होगा तो बच्चों को टीका नहीं लगाया जा सकेगा। साथ ही बच्चों को आईडी प्रूफ साथ लाना होगा। इसके साथ ही 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को भी 16 मार्च से कोविड वैक्सीन (कोविशील्ड एवं कोवैक्सीन) की प्रिकॉशन डोज प्रदान की जानी है। कोविड वैक्सीन की द्वितीय डोज लगने के 9 माह के बाद ही प्रिकॉशन डोज लगाई जाएगी।