गंगापुर सिटी कस्बे में करौली फाटक के पास कुएं में गिर जाने से एक गौवंश की जान मुश्किल में फंस गई। सुचना मिलने कई स्थानीय लोग देखने के लिए पहुंचे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस एवं प्रशासन को सांड के गिरने की सुचना दी, लेकिन किसी ने भी मामले पर ध्यान नहीं दिया। जब कई हिन्दू संगठनों के लोग थाने पहुंचे तब जागकर पुलिस प्रशासन की नींद खुली। मौके पर नगर परिषद के कर्मचारियों को जेसीबी लेकर बुलाया गया। कोतवाली थाने के कांस्टेबल पदमजोशी एवं बीपी सिंह ने जान हथेली पर लेकर जेसीबी की सहायता से कुएं में उतरे और सांड को रस्से की सहायता से बांधकर बाहर निकाला। जाकारी अनुसार कुएं में जहरीली गैस की संभावना एवं दलदल होने की संभावना से कोई भी उतने को राजी नहीं हुए तब बहादुरी दिखाते हुए थाने के कांस्टेबल ने कुएं में उतर कर गोवंश की जान बचाने मेें खुद की जान की बाजी लगा दी। फिलहाल गोवंश को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। पशु चिकित्सकों को मौके पर बुलाकर गोवंश का उपचार कराने के बाद छोड़ दिया गया।