खिरनी क्षेत्र के दोबड़ा गांव के स्कूल के गेट के बाहर 8 फुट गहरा गड्ढा हो रहा है जिसमें कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
मंगलवार को एक आवारा गाय गड्ढे में गिर गई। ग्रामीणों को पता चलने पर बड़ी मशक्कत के बाद गाय को गहरे गड्ढे से सुरक्षित बाहर निकालकर जंगल में छोड़ा।
जानकारी के अनुसार दोबड़ा गांव के संजय कुमार मीणा ने बताया कि राउप्रावि के गेट के बाहर एक सोख्ता गड्ढा बनाकर उसे पट्टियों से ढक रखा था। रोड़ के ठेकेदार की ट्रैक्टर-ट्रॉली निकलने से सोख्ता गड्ढे की पूरी पट्टियां टूटकर जमीन में धंस गई। तब से गड्ढा अभी भी खुला है। रोड़ के ठेकेदार द्वारा क्षतिग्रस्त हुआ सोख्ता गड्ढे को ठीक करवाने के लिए कह दिया गया लेकिन ठेकेदार ने सही नहीं करवाया। यह गड्ढो स्कूल के बच्चों, ग्रामीणों के लिए भी खतरा बना हुआ है।