खंडार में गौकशी के मामले ने पकड़ा तूल
खंडार में गौकशी मामले ने पकड़ा तूल, खंडार क्षेत्र में भी हुआ भंड़ाफोड़, पूर्व में आरोपी के द्वारा गौवंश के फंदा और कुल्हाड़ी से वारकर हत्या करने के है आरोप, वहीं आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी वन्यजीव अधिनियम में मामला है दर्ज, आरोपी के खिलाफ गौ सेवकों ने करवाया बहरावंडा कलां थाने में मामला दर्ज