सवाई माधोपुर शहर स्थित राजबाग मैदान में सीपीएल सीजन-5 टूर्नामेंट का फाइनल मैच के बाद आज समापन हुआ। सीपीएल सीजन-5 टूर्नामेंट का आयोजन अलीबाबा एवं शाहरुख मास्टर द्वारा किया गया। मैच के बाद टूर्नामेंट समापन समारोह का आयोजन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि द पुलिस पोस्ट के ब्यूरो चीफ एवं सवाई माधोपुर एप के संस्थापक इंजी. ज़ियाउल इस्लाम रहे वहीं अध्यक्षता नगर परिषद सभापति विमल महावर, इमरान रंगरेज द्वारा की गई तथा विशिष्ट अतिथियों में अच्छन खान, शाकिर बॉस टेंट, रिजवान अहमद, सलीम रंगरेज, पार्षद सलमान रंगरेज, पार्षद असीम एवं अनीस रंगरेज आदि शामिल रहे। समस्त अतिथियों द्वारा विजेताओं को ट्राफी एवं नकद इनाम देकर सम्मानित किया गया।
सीपीएल सीजन-5 टूर्नामेंट का फाइनल मैच सिटी डायमंड और रॉयल पठान के बीच खेला गया। टूर्नामेंट में रॉयल पठान ने पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जिसमें रॉयल पठान द्वारा बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 137 रन बनाए। तत्पश्चात सिटी डायमंड 15 ओवर में केवल 113 रन ही बना सकी। सीपीएल सीजन-5 टूर्नामेंट में रॉयल पठान ने 24 रनों से जीत दर्ज की।
इस टूर्नामेंट को होसवीन इन्सीनेटर, आल इन वन फूड एण्ड बेवरेज, उस्ताद शूज, अपेक्स रणथंभौर सेविका हॉस्पिटल एवं गणगौरी हॉस्पिटल द्वारा स्पॉन्सर किया गया था।