दिनदहाड़े पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की चाकुओं से गोदकर की हत्या
दिनदहाड़े पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष की चाकुओं से गोदकर की हत्या, हॉस्पिटल ले जाते समय युवक ने तोड़ा दम, मृतक था 23 वर्षीय रुकमकेश मीणा, पूर्व में एनएसयुआई का छात्रसंघ अध्यक्ष रह चुका मृतक रुकमकेश, सूचना मिलने पर बामनवास थाना पुलिस पहुंची मौके पर, शिव मंदिर पर जलाभिषेक के दौरान किया हमला, हालांकि प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा मामला, फ़िलहाल मामले को लेकर पुलिस नहीं कर रही कोई आधिकारिक पुष्टि, बामनवास के पट्टीकला गांव की है घटना।