खेत की मेड़ से गाय भगाने को लेकर एक व्यक्ति ने महिला के सिर पर मूसल से किया वार, महिला जयपुर रेफर
खेत की मेड़ से गाय भगाने को लेकर एक व्यक्ति ने महिला के सिर पर मूसल से किया वार, जयपुर रेफर, महिला के सिर पर एक व्यक्ति ने मूसल (मोगरी) से किया वार, महिला कमली देवी सैनी मौके पर ही हुई बेहोश, खेत की मेड़ में से गाय भगाने को लेकर हुआ था विवाद, ऐसे में गली गलौज के बाद दो पक्षों में हुआ झगड़ा, झगड़े में एक पक्ष के व्यक्ति ने दुसरे पक्ष की महिला पर मूसल किया वार, बेहोशी की हालत में घायल महिला को पहुंचाया मित्रपुरा सीएचसी, चिकित्सकों ने गंभीर हालत में किया जयपुर रेफर, सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची मित्रपुरा चौकी पुलिस, पुलिस ने एक आरोपी पप्पू लाल को किया गिरफ्तार, पुलिस जुटी मामले की जांच में, बौंली थाना क्षेत्र के मित्रपुरा क्षेत्र की है घटना, घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर हो रहा जमकर वायरल।