खंडार थाना पुलिस ने कार्रवाई वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान की पालना में आपराधिक मानव वध के प्रयास के दो माह से वांछित पांच आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी नरेन्द्र पुत्र रामदयाल, मदन पुत्र उंकार, चतर सिंह उर्फ चेतराम पुत्र मदन गुर्जर, रामेश्वर प्रसाद उर्फ देवीराम उर्फ देवीलाल पुत्र हरिनारायण, रामदयाल पुत्र रतन लाल को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार चार माह पूर्व रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हुआ था जिस पर दोनों पक्षों का थाना हाजा पर मामला दर्ज था।
पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चतर सिंह उर्फ चेतराम पुत्र मदन गुर्जर, रामेश्वर प्रसाद उर्फ देवीराम उर्फ देवीलाल पुत्र हरिनारायण, मदन पुत्र उंकार निवासीयान बोहना थाना खण्डार को गिरफ्तार किया एवं दुसरे पक्ष के नरेंद्र पुत्र रामदयाल, रामदयाल पुत्र रतन लाल निवासीयान बोहना थाना खण्डार को गिरफतार किया गया। दोनों मामलों में पूर्व में नरेन्द्र पुत्र रामदयाल निवासी बोहना थाना खण्डार और मदन पुत्र उंकार निवासीयान बोहना थाना खण्डार को गिरफतार किया जा चुका था व चतर सिंह, रामेश्वर एवं रामदयाल को गिरफ्तार कर अनुसंन्धान के बाद न्यायालय में पेश किया जाएगा। कार्रवाई के दौरान पुलिस टीम में सहायक उपनिरीक्षक जरदार खान, कांस्टेबल कुलदीप एवं कांस्टेबल भंवर दुलार आदि शामिल रहे।