सवाई माधोपुर जिले में बजरी माफिया बेखौफ है। बजरी माफिया आए दिन प्रशासन और पुलिस पर हमले करते रहते हैं। ऐसा ही एक मामला एक बार फिर से सवाई माधोपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में सामने आया है। पुराने शहर गुरुद्वारे के पास आज सुबह अवैध बजरी से भरी ट्रॉली के आने की सूचना पर कांस्टेबल सीताराम मौके पर पहुंचा था। ऐसे में बजरी से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली के चालक ने पुलिस को देखकर कांस्टेबल की सरकारी बाइक पर ट्रैक्टर-ट्रॉली चढ़ा दी। हालांकि इस दौरान कांस्टेबल ने बाइक से कूदकर अपनी जान बचाई। लेकिन हमले में सरकारी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। कांस्टेबल ने इसकी सूचना कोतवाली थाना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मय जाब्ता मौके पर पहुंची। पुलिस जाब्ते ने ट्रैक्टर चालक को हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने यहां से एक ट्रैक्टर-ट्रॉली बजरी से भरे और एक खाली ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त किया और ट्रैक्टर-ट्रॉली को कोतवाली थाना परिसर में खड़ा करवाया। पुलिस ने ट्रैक्टर चालक गणपत राम पुत्र ब्रदी लाल मीणा निवासी बाडोलास के विरुद्ध राजकार्य में बाधा डालने, जान से मारने की नियत से हमला करने और एमएमडीआर एक्ट में मामला पंजीबद्ध किया है। फिलहाल पुलिस दूसरे ट्रैक्टर चालक की तलाश में जुटी है। वहीं पुलिस टीम ने नीमली रोड़ से बजरी से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के साथ चालक गोज्यारी निवासी ब्रह्मानंद को गिरफ्तार किया है।