फौजी बनकर बदमाश ने देशी कट्टा दिखाकर ऑटो चालक से लुटे रुपए
फौजी बनकर बदमाश ने देशी कट्टा दिखाकर ऑटो चालक से लुटे रुपए, गंगापुर सिटी निवासी ऑटो चालक अजय जोशी के साथ हुई लूट की वारदात, युवक ने फौजी बनकर गीजगढ़ जाने के लिए किराए पर लिया था ऑटो, वहीं रास्ते में अपने एक और साथी को ऑटो में बैठाकर ले गया गीजगढ़ से भी आगे, फिर सुनसान रास्ते पर कट्टा दिखाकर पीड़ित ऑटो चालक से लुटे 1300 रुपए, वहीं बदमाश ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराने पर दी जान से मारने की धमकी, ऐसे में ऑटो चालक ने गंगापुर कोतवाली थाने दर्ज कराया मामला, हालांकि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा लूट का आरोपी युवक।