बाढ़पुर गांव के समीप मिर्ची के खेत में शनिवार को एक मगरमच्छ देख ग्रामीण दहशत में आ गए। ग्रामीणों ने खेत में मगरमच्छ को देखा तो डर गए। गांव के बाबू लाल गुर्जर ने बताया कि समीप ही छोटी तलाई बनी हुई है। जिसमें गंदा पानी होने से कीड़े मकोड़े खाने के लिए रात में मगरमच्छ आया होगा। जब सुबह हुई तो खेत मालिक राजेंद्र बैरवा अपने खेत पर गया तो उसने मगरमच्छ को देखा और घबरा गया।
इसके बाद किसान खेत से अपने घर आया और लोगों को बताया तो लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लेकिन लोगों ने मगरमच्छ को मिर्ची के खेत से नहीं भगाया। उनका कहना था की खेत में मगरमच्छ को भगाने से मिर्ची के पौधे नष्ट हो जाएंगे। इसलिए लोगों ने मगरमच्छ को अपने आप निकलें जाने का उचित विचार किया। शाम तक मगरमच्छ खेत में ही बैठा रहा। उन्होंने बताया की गांव में इससे पहले भी मगरमच्छ आया था जिसको रेस्कयू टीम ले गयी थी साथ फिर चम्बल में छोड़ा था।