तालाब में मगरमच्छ आने से मचा हड़कंप
सवाई माधोपुर: बरनाला तहसील क्षेत्र के तालाब में मगरमच्छ आने से मचा हड़कंप, जीवद गांव में मीना मंदिर ढाणी में देखा गया मगरमच्छ, ग्रामीणों के अनुसार तालाब में बताए जा रहे है दो मगरमच्छ, ग्रामीणों ने स्थानीय पुलिस और वन विभाग को दी सूचना, तालाब के समीप परिक्षेत्र में की जाती है सिंचाई, ऐसे में किसानों में दह*शत का माहौल