खण्डार क्षेत्र के हरिपुरा गांव में मंगलवार रात एक मगरमच्छ आ पहुंचा। जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा हो गया। जीतू पंडित ने गांव में मगरमच्छ होने की सूचना वन विभाग को दी। बुधवार को सुबह 10 बजे वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन कर मगरमच्छ को पकड़ा।
गांव के मुकेश जांगिड़ ने बताया कि मंगलवार रात 11 बजे विकास प्रजापत खेत पर रखवाली करने के लिए जा रहा था। उस दौरान रात के अंधेरे में करीब 11 बजे गाँव के समीप सड़क पर मगरमच्छ दिखाई दिया। ग्रामीणों ने बहरावण्डा खुर्द चौकी में बताया की गांव में मगरमच्छ आ गया हैं।
ग्रामीणों ने वन विभाग की टीम आने तक मगरमच्छ को रस्सी से बांध दिया। ताकि मगरमच्छ किसी को नुकसान ना पहुंचा सके। करीब 10 घण्टे बाद सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम बुधवार सुबह करीब 10 बजे पहुंची।
आधे घंटे की मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कर मगरमच्छ को अपने कब्जे में लिया। उन्होंने बताया कि उच्च अधिकारियों के निर्देश पर इसे चंबल में छोड़ा जाएगा।