बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलें हुई तबाह
बामनवास विधानसभा क्षेत्र में बारिश व ओलावृष्टि से फसलों के साथ किसान की मेहनत पर फिरा पानी, गेहूं की फसलों में बताया जा रहा 90 फीसदी से अधिक का नुकसान, वहीं बौंली में 36 एमएम, बामनवास में 12 एमएम, बरनाला में 13 एमएम बारिश हुई दर्ज, आतरी में 16 एमएम हुई बारिश, बामनवास क्षेत्र के दर्जनों गांव में हुई बारिश के साथ ओलावृष्टि, बौंली क्षेत्र में खेतों में आड़ी पड़ी गेहूं की फसलें, वहीं देखा जाए तो सरसों की कटी हुई फसलों में भी भारी नुकसान, बर्बाद हुई फसलें देखकर नहीं थम रहा धरतीपुत्रों का रूदन, अब सरकारी मुआवजे पर टिकी किसानों की उम्मीदें।