बुधवार के चलते गणेश भक्तों की भीड़, मंदिर मार्ग पर बाघिन का मूवमेंट
सवाई माधोपुर: बुधवार के चलते गणेश भक्तों की भीड़, मंदिर मार्ग पर बाघिन का मूवमेंट, गणेश धाम से जोगी महल गेट के बीच में अटल सागर के पास बाघिन की चहलकदमी, हाल ही में मिश्र दर्रा के पास शावकों को जन्म देने वाली बाघिन सुल्तान का बताया जा रहा है मूवमेंट, चौपहिया वाहनों से दर्शनों के लिए जा रहे श्रद्धालुओं ने बाघिन के मूवमेंट का बनाया वीडियो, हालांकि गणेश धाम पर नियुक्त वन कार्मिकों को भी दी गई बाघिन के मूवमेंट की सूचना, आज बुधवार को जोन 1 से 5 बंद होने के चलते पर्यटक वाहन नहीं कर पाए प्रवेश।