शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह राजकीय महाविद्यालय सवाई माधोपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के तत्वावधान में चल रहे कौमी एकता सप्ताह में सांस्कृतिक एकता दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम अधिकारी प्रेम सोनवाल एवं मीठालाल मीना ने बताया कि देश को एकता के सूत्र में बांधने के लिए जरूरी है कि हम सभी लोग आपस में मिलजुल कर रहे और सभी समुदायों के सांस्कृतिक आयोजन का हिस्सा बने। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डॉ. ज्योति अरुण व डॉ. दीपक शर्मा ने बताया कि भारत में भले ही अलग-अलग जाति धर्म संस्कृति भाषा में रीति-रिवाजों को मानने वाले लोग रहते हैं लेकिन यह देश उत्तर से दक्षिण एवम् पूर्व से पश्चिम तक सांस्कृतिक एकता के सूत्र में बंधा है। लोगों का खान पान, रहन सहन एवम् वेशभूषा एक जगह से दूसरी जगह तेजी से बदल जाती है, अतः कहा भी जाता है कि “कोस -कोस पर बदले पानी, चार कोस पर वाणी”। इस अवसर पर जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ. हरिचरन मीना, कार्यक्रम अधिकारी प्रो. शाहिद जैदी एवं प्रो शकील अहमद ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम में कई स्वयंसेवकों ने भाग लिया।