कोरोना के प्रकोप को देखते हुए शहर की पाँच कॉलोनियों में आज से कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिनमे सिंधी कॉलोनी, हॉस्पिटल वाला एरिया, चूली गेट, मूर्ति मौहल्ला और हडोत्या कॉलोनी में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है। पालना नहीं करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जाएगी।
यह निर्णय गुरूवार को जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने गंगापुर सिटी पंचायत समिति सभागार में अधिकारियों की हुई बैठक में लिया गया। कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए सभी संभव प्रयास किए जाने तथा अधिक से अधिक सैंपलिंग करवाने के निर्देश दिए। प्रत्येक कार्यालय, दुकान के आगे लगाना होगा पोस्टर, कोरोना वायरस के संदेश वाला पोस्टर लगाने के आदेश जारी।
जिला कलेक्टर ने बताया कि जिले में अब तक 106 केस पॉजिटिव मिले हैं और उनमें से 86 केस सिर्फ गंगापुर सिटी के हैं। सुखद बात यह है कि काफी केसेज नेगेटिव भी हुए हैं। जिले में अब तक लगभग 17 से 18 केस पॉजिटिव है और जिनमें गंगापुर सिटी से 8 से 10 केस हैं।
जिला कलेक्टर ने सभी व्यापारिक संगठन और सभी डिपार्टमेंट के अधिकारियों के साथ मीटिंग ली और कहीं ना कहीं मीटिंग में उपलब्ध लोगों ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा जो एडवाइजरी जारी की गई है उसका लोग पालन नहीं कर रहे हैं। अधिकारियों और सभी समाज सेवी संगठनों और मीडिया के द्वारा अपील करने के बावजूद भी लोगों में अभी जागरूकता की कमी है। इस पर जिला कलेक्टर ने कहा कि जो लोग राज्य सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हैं उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वही आपदा प्रबंधन अधिनियम और आईपीसी के तहत कार्यवाही अमल में लाई जाएगी कलेक्टर द्वारा कहा गया कि सभी दुकानदार अपने अपने प्रतिष्ठानों पर प्रत्येक ग्राहक को समझाएं और उनमें जागरूकता पैदा करें और साथ ही अपने प्रतिष्ठान पर जागरूकता का पोस्टर अवश्य लगाएं। साथ ही जिला कलेक्टर ने कहा कि बिना मास्क के पाए जाने वाले लोगों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी और जुर्माना भी भी किया जाएगा।
साथ ही जिला कलेक्टर द्वारा बताया कि सरकार द्वारा निर्देश जारी किए गए हैं, प्रत्येक कार्यालय जैसे सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान, कारखाने शॉपिंग मॉल, बैंक, शोरूम एवं प्रत्येक दुकानदार द्वारा अपने परिसर के प्रवेश द्वार पर पोस्टर हिंदी या अंग्रेजी में अब लगाना अनिवार्य होगा, प्रत्येक व्यवसाय, संगठन, व्यापार मंडल एवं मंडी संगठन डी इस पोस्टर को संबंध बाजार मंडी के मुख्य स्थान पर लगाना जरूरी है।