फ्रॉ*ड की राशि 3 लाख रुपए को करवाया रिफंड
सवाई माधोपुर: सवाई माधोपुर सायबर थाना पुलिस की कार्रवाई, पुलिस ने सायबर शील्ड अभियान के तहत की कार्रवाई, पीड़ित के फाइनेंशियल फ्रॉ*ड की राशि करीब 3 लाख 11 हजार रुपए वापस करवाए रिफंड, जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता के निर्देशन में की कार्रवाई, पीड़ित कृष्णा अग्रवाल ने फोन को है*क कर बैंक खाते से अनधिकृत लेनदेन का मामला करवाया था दर्ज, सायबर थाना टीम की निरंतर मॉनिटरिंग से मिली सफलता।