सवाई माधोपुर जिले में अति-प्रचंड चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर हुआ कम
सवाई माधोपुर में अति प्रचंड चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर हुआ कम, मौसम विभाग की ओर से सोमवार रात को जारी किया था रेड अलर्ट, बीते 24 घंटे में जिले में 882 एमएम बारिश हुई दर्ज, ढील बांध पर 16 एमएम, मानसरोवर बांध पर 60 एमएम, देवपुरा बांध पर 32 एमएम, पांचोलास बांध पर 50 एमएम, खंडार में 41 एमएम, मोरासागर में 28 एमएम, भाडोती में 42 एमएम, सवाई माधोपुर मानटाउन में 78 एमएम, सवाई माधोपुर तहसील में 75 एमएम, खंडार तहसील में 78 एमएम, चौथ का बरवाड़ा तहसील में 53 एमएम, बामनवास तहसील में 27 एमएम, मलारना डूंगर में 42 एमएम, बौंली में 50 एमएम, मित्रपुरा में 10 एमएम, गंगापुर सिटी में 56 एमएम, वजीरपुर तहसील में 84 एमएम बारिश की गई दर्ज, कभी रिमझिम तो कभी झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहावना, अच्छी बारिश से बुवाई के लिए भी बनी अनुकूल परिस्थितियां, तेज गर्मी से लोगों को मिली राहत।