बीती रात शिवाड़ कस्बे में एक मेरिज गार्डन में डांडिया नाइट का आयोजन किया गया। जिसमें माता के भजनों पर डांडिया खेलने की धूम रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य प्रेमप्रकाश शर्मा, समाज सेवी सुरेन्द्र जैन एवं राजकुमार जैन रहे। डांडिया कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों के अलग-अलग समूहों में विभिन्न आयोजन एवं खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित हुई।
शिवाड़ में पहली बार आयोजित इस तरह के कार्यक्रम में महिलाओं एवं बच्चों में कार्यक्रम के प्रति काफी उत्साह नजर आया। आयोजन समिति के रियांश जैन ने बताया कि डांडिया नाइट में बेस्ट कपल, बेस्ट ड्रेस एवं खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।