गर्मी के मौसम में पेयजल संकट से त्रस्त ग्रामीणों के हाल जानने के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य व आईटी सेल के प्रदेश संयोजक दानिश अबरार शुक्रवार को दुब्बी, अजनोटी, जटवाडा, दोबडा खुर्द, सुरंग, ढूंढा, लोरवाडा, खेडली, घाटा झरन्या और बंधा गांवों के दौरे पर रहे।
इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें बिजली व पेयजल की समस्याओं से अवगत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि जल स्तर गहरा चले जाने से हैंडपंप व बोरिंगें सूख गई है। ऐसे में उन्हें पेयजल संकट का सामना करना पड रहा है। उन्होंने बताया कि जिन बोरिंगों में थोडा बहुत पानी है, उन पर 24 घंटे भीड लगी रहती है।
कई बार बिजली गुल हो जाने उनकी समस्या और बढ जाती है। इस संबंध में वे संबंधित विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को भी अवगत करा चुके है, लेकिन उनकी सुनने वाला कोई नहीं है।