बेटियां अनमोल है का संदेश गांव-गांव पहुंचाने के लिए जिले की 200 ग्राम पंचायतों में सितंबर माह बेटी पंचायत का आयोजन किया जाएगा जिसकी शुरूआत शुक्रवार से होगी। बेटियों को बचाने के प्रति जन-जागरूकता की एक और अभिनव पहल करते हुए डाॅटर्स आर प्रीशियस अभियान के तहत प्रदेश की लगभग पांच हजार ग्राम पंचायतों में बेटी पंचायत का आयोजन कर आमजन को बेटियां अनमोल हैं का संदेश दिया जाएगा। वहीं इसके बाद 14, 25 व 28 सितंबर को ग्राम पंचायत स्तर पर बेटी पंचायत का आयोजन होगा।
डैप रक्षकों को दिया प्रशिक्षण:
सवाई माधोपुर की समस्त 200 ग्राम पंचायतों में विभाग की ओर से डाॅटर्स आर प्रीशियस कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा जिसके लिए डैप रक्षकों को को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
प्रशिक्षण में डेप रक्षकों को बताया गया कि आमजन को बेटी पंचायत में किस प्रकार रोचक तरीके से बेटियां अनमोल हैं का संदेश दिया जाना है। आयोजित किए जाने वाले कार्यकम का समय लगभग 2 घंटे का होगा व कार्यक्रम का आयोजन सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे के बीच सुविधानुसार किया जाएगा।
अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायत में जुटे ग्रामवासी:
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. तेजराम मीना ने अपील करते हुए कहा कि सभी लोग अपने आस-पास की ग्राम पंचायत में आयोजित होने वाली बेटी पंचायत में अधिक से अधिक संख्या में जुटें और बेटियां अनमोल है कार्यक्रम का हिस्सा बनें।