मित्रपुरा थाना इलाके से युवक का अप*हरण
सवाई माधोपुर: मित्रपुरा थाना इलाके से युवक का अप*हरण, मिली जानकारी के अनुसार राजपुरा दौसा निवासी जितेंद्र मीणा का हुआ अप*हरण, सूचना मिलने पर मित्रोपुरा थाना पुलिस ने कराई नाकाबंदी, स्विफ्ट कार से बाइक सवार युवक जितेंद्र मीणा के अप*हरण कर ले गए आरोपी, बौंली में मोबाइल सप्लाई कर लौटते समय हुई वारदात, आरोपियों ने युवक से मा*रपीट कर छीने 35 हजार रुपए और मोबाइल, दौसा के सोनढ़ गांव में पीड़ित को छोड़कर फरार हुए आरोपी, मित्रपुरा थाना पुलिस से फोन पर पीड़ित ने की बातचीत, पुलिस के अनुसार रिपोर्ट आने पर की जाएगी कार्रवाई।