विद्यालय परिसर में मिला एक किशोर का शव
राजकीय विद्यालय परिसर में मिला एक किशोर का शव, चूली गेट स्थित राजकीय विद्यालय स्कूल नंबर 2 में मिला किशोर का शव, 18 वर्षीय किशोर राहुल सिंह था नसिया कॉलोनी निवासी, सूचना पाकर कोतवाली थाना पुलिस पहुंची मौके पर, कोतवाली थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह ने मौकर से जुटाई जानकारी, पोस्टमार्टम के लिए शव को रखवाया राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में, परिजनों के अनुसार नशे का आदि था मृतक किशोर, रात को नहीं पहुंचा अपने घर, सुबह मिला मृत अवस्था में।