बामनवास के बरनाला में पेड़ से लटका मिला युवक – युवती का शव
बामनवास के बरनाला की बैरवा ढाणी में पेड़ पर लटका मिला युवक – युवती का शव, सूचना मिलने पर बाटोदा थाना पुलिस पहुंची मौके पर, दोनों शवों को पेड़ से उतारवाकर रखवाया सीएचसी की मोर्चरी में, चाइना बैरवा और विष्णु बैरवा के रूप में हुई मृतकों के शिनाख्त, प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है मामला, पुलिस जुटी मामले की जांच में।