बामनवास के पट्टी खुर्द गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब कुएं में एक अधेड़ महिला का शव तैरता मिला। शव की शिनाख्त स्वरूपी पत्नी पुखराज बामनवास पट्टी खुर्द निवासी के रूप में हुई। मिली जानकरी के आनुसार भाजपा नेता मनीष कुमार को देर रात सूचना मिली थी कि एक अधेड़ महिला का शव कुएं में तैरता हुआ मिला है।
इसके बाद वह अपने कुछ साथियों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मामले की जानकारी सीओ तेजकुमार पाठक एवं एसएचओ बृजेश मीना को दी। सूचना मिलने पर एसएचओ बृजेश मीणा मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे। पुलिस ने युवाओं के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद शव को कुंए से बाहर निकाला।
पुलिस ने शव की शिनाख्तगी कर पोस्टमार्टम के लिए बामनवास सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। मृतका 65 वर्षीय स्वरूपी खेतों में कृषि कार्य एवं रखवाली का काम करती थी। परिवारजनों को चिंता तब हुई जब वह कल शाम घर पर नहीं पहुंची तो परिवारजनों ने महिला की तलाश प्रारंभ की।
लेकिन जब कुएं के पास मृतका की बैट्री और अन्य सामान पाए जाने पर कुएं के अंदर बाल्टी डालकर देखा तो महिला का शव तैरता हुआ मिला। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया दुर्घटना का मामला माना जा रहा है। आशंका जताई जा रही है कि कुंए पर पैर फिसलने से वह कुंए में गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है।