80 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की हुई मौत
80 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव वृद्ध की हुई मौत, खण्डार के क्यारदा गांव निवासी वृद्ध जिला अस्पताल में था भर्ती, डायबिटीज और सांस लेने की तकलीफ भी बताई जा रही है वृद्ध को, कोविड़ प्रोटोकॉल के अनुसार अंतिम संस्कार करने के लिए परिजनों को किया गया है पाबंद, सीएमएचओ डॉ. तेजराम मीणा ने चिकित्सा टीमों को भी दिए विशेष दिशा – निर्देश।