राजीव गाँधी क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में आज भारतीय पारम्परिक चिकित्सा पद्धति बनाम आधुनिक चिकित्सा पद्धति विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम संग्रहालय की वैज्ञानिक-सी, सुस्मिता अधिकारी ने प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के सम्बन्ध में एवं उनके नियमों के बारे में जानकारी दी। इसी दौरान संग्रहालय प्रभारी मोहम्मद यूनुस ने दूसरे चरण के लिए चयनित 8 प्रतिभागियों को मंच पर आमंत्रित किया एवं वाद-विवाद के विषय की विस्तृत जानकारी दी। प्रतियोगिता के निर्णायक डॉ. गौरव चंद्रवंशी एवं डॉ. कविता नंदवानी ने सभी प्रतिभागियों से “भारतीय पारम्परिक चिकित्सा पद्धति बनाम आधुनिक चिकित्सा पद्धति” विषय पर, तय समय सीमा में उनके विचार सुने एवं प्रतिभागियों से पारम्परिक चिकित्सा पद्धति एवं आधुनिक चिकित्सा पद्धति के पक्ष विपक्ष के सम्बन्ध में प्रश्न पूछे।
वाद-विवाद प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को संग्रहालय की छठी वर्षगांठ 1 मार्च को आयोजित समारोह में आकर्षक पुरस्कार वितरित किये जाने की घोषणा की गयी।