हैल्थ वैलनेस सेन्टर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बजरिया सवाई माधोपुर की ओर से केन्द्रीय आयुष मंत्रालय द्वारा एडवाजयरी के अनुसार कोरोना वारियर्स व मरीजों में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु संस्थान पर आने वाले समस्त मरीजों एवं समस्त स्टाॅफ को आज से काढ़ा पिलाने की व्यवस्था की गयी। जिसमें उप निदेशक आयुर्वेदिक विभाग के योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा केन्द्र के प्रभारी डाॅ. श्रीवल्लभ गौतम के निर्देशानुसार काढ़ा तैयार किया गया था। प्रतिदिन संस्था पर काढ़ा निःशुल्क पिलाया जाएगा। चिकित्सा अधिकारी प्रभारी डाॅ. सन्दीप शर्मा एवं पब्लिक हैल्थ मैनेजर विनोद शर्मा के दिशा-निर्देश पर संस्थान पर आने वाले 92 मरीजों को काढ़ा पिलाया गया। राज्य सरकार के निर्देशानुसार सभी मरीजों को मास्क लगाने एवं सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने के बारे में जानकारी दी गयी।
हैल्थ मैनेजर ने बताया कि शहरी क्षेत्र में 5 टीम बनायी गयी है, जिनके द्वारा संक्रमित जिलों से आने वाले व्यक्तियों का घर-घर सर्वे किया जा रहा है। इसमें शहरी क्षेत्र की आशाओं की अहम भूमिका है। यूपीएचसी के कोरोना योद्धाओं द्वारा सम्पूर्ण कार्य सफलतापूर्वक किया रहा है। जिसमें डाॅ. सन्दीप शर्मा, डाॅ. अश्विनी शर्मा, डाॅ. श्रीवल्लभ गौतम, विनोद शर्मा, जितेन्द्र साहू, अरविन्द कुमार गुप्ता मेल नर्स-ाा, सोनप्रकाश गौतम जीएनएम, बुद्धिप्रकाश बैरवा जीएनएम, पदमा कुमारी एलएचवी, मिथलेश गुप्ता एएनएम, मूलचन्द मीना फार्मासिस्ट, हरसहाय जगरिया लैब टैक्नीशियन, वेदप्रकाश शर्मा सपोर्ट स्टाॅफ, पुखराज प्रजापत आईएचएमएस ऑपरेटर, देवकीनन्द साहू एमएनडीवाई ऑपरेटर, विक्की सफाई कर्मचारी आदि के द्वारा कोरोना के बचाव के लिए विशेष योगदान दिया जा रहा है।