रणथंभौर नेशनल पार्क से आबादी क्षेत्र में आया हिरण
रणथंभौर नेशनल पार्क से आबादी क्षेत्र में आया हिरण, खंडार कस्बे के विजयवर्गीय मोहल्ले में भटकता रहा हिरण, आवारा कुत्तों ने हमला कर मारने का किया प्रयास, लोगों ने बचाई हिरण की जान, सूचना मिलने के बावजूद 2 घंटे की देरी से पहुंचे वनकर्मी