मोरेल नदी पर प्रस्तावित एनीकट निर्माण के स्थान परिवर्तन की मांग को लेकर टीगरिया करेल क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों के लोगों ने सवाई माधोपुर पहुंच मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर सूरज सिंह नेगी को ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री बजट घोषणा में मोरेल नदी पर एनीकट निर्माण स्वीकृत किया गया, जो मुख्य मोरेल डेम से मात्र 4 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है प्रस्तावित एनीकट का जल आवक क्षेत्र बहुत ही सीमित है एनीकट का भराव मुख्य मोरेल डैम के भराव पर निर्भर करता है जबकि मुख्य मोरेल डैम औसतन 18 से 20 साल में ओवरफ्लो होता है ऐसी स्थिति में एनीकट का निर्माण मात्र रुपए का दुरुपयोग है इसके स्थान पर मोरेल मुख्य डेम से 10 किलोमीटर के लगभग टिगरिया करेल या बेरखंडी फलसावटा के पास निर्माण होता है तो प्रतिवर्ष एनीकट भराव की पूर्ण संभावना है इसलिए क्षेत्र के लोगों की मांग है कि एनीकट का निर्माण कल्याणपुरा के स्थान पर टिगरिया करेल के पास बनवाया जाए।
इसी के तहत मुख्यमंत्री राजस्थान को जिला प्रशासन के माध्यम से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने
के दौरान क्षेत्र के राजेंद्र बरनाला, राजेंद्र बाटोदा, कमलेश बिछोछ, हरिचरण मीना रामसिंहपुरा, शेर सिंह करेल, किरोड़ी लाल, आजाद सिंह, रामनरेश, धनफुल मीणा, सचिन मीणा टिगरिया, धर्मराज मीणा, सुरेश मीणा, रामकेश मीणा, मोहन नाथ, केदार कुम्हार, रामकिशन, रामकिरोड (मेम्बर), सीताराम मीणा, कालूराम मीणा, शंभू लाल मीणा आदि ग्रामीण उपस्थित थे।