ग्राम पंचायत कुशलपुरा सरपंच हुकुमचंद जोलिया के निरीक्षण कार्य के लिए गांव में होकर गुजर रहे थे। इस बीच असामाजिक तत्वों ने उन पर रास्ता निकलवाने के मामले को लेकर पत्थर से ताबड़तोड़ हमला कर दियाl जिसके चलते उनको गंभीर चोट लग गई। बड़ी मुश्किल से जान बचाकर वहां से भागे। उनके आंख पर गंभीर चोट आने से उनकी आंख की रोशनी चली गई है। इस घटना से संपूर्ण समाज में रोष व्याप्त है। वर्तमान में जब कमजोर वर्ग के जनप्रतिनिधि ही सुरक्षित नहीं है, तो आम व्यक्ति कैसे सुरक्षित रह सकता है।

भीम आर्मी जिला सवाई माधोपुर ने जिला प्रशासन से अपील की है कि इस तरह के अत्याचार को रोका जाए, आए दिन समाज के जनप्रतिनिधियों के ऊपर हमला कर रहे है। मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए, अगर मामले में कार्रवाई नहीं होती है तो भीम आर्मी ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दीl इस दौरान जिला अध्यक्ष मनोज कुमार रैगर, धर्मराज तलावड़ा प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश कोषाध्यक्ष पंचशील मानव, सेवा संस्थान टीकाराम बैरवा, जीतूराज गुसाईवाल, हेमंत रेगर और हर्ष वर्मा आदि मौजूद रहेl