वार्ड नंबर 33 में खाद्य सामग्री वितरण की मांग
जिला मुख्यालय के शहर स्थित वार्ड नंबर 33 जिसमें कोली मोहल्ला, कागजी मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला सहित ऐसे कई इलाके हैं जिनमें सर्वाधिक गरीब बेसहारा लोग निवास करते हैं।
वार्ड पार्षद विमल महावर ने ये जानकारी देते हुए जिला प्रशासन से वार्ड के गरीब बेसहारा लोगों को अविलंब खाद्य सामग्री वितरण किया जाने की मांग की है। पार्षद ने बताया कि पिछले 10 दिन में नगर परिषद की ओर से जरूरत मंद लोगो की दो बार सूचियां बनवाकर ले ली, लेकिन वार्ड 33 में आज तक किसी जरूरत मंद गरीब बेसहारा लोगों को किसी प्रकार की खाद्य सामग्री का न ही कोई भोजन के पैकेट वितरित किए गए। पार्षद महावार ने जिला कलेकटर से अविलंब वार्ड 33 में खाद्य सामग्री वितरण की व्यवस्था करने की मांग की है।
खाद्य सुरक्षा में जोड़ने की मांग
नगर परिषद सवाई माधोपुर के वार्ड नं. 21 से पार्षद मोहसिना ने उप जिला कलेक्टर को ईमेल के माध्यम से ज्ञापन भेजकर वार्ड के गरीब परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने की मांग की है।
पार्षद ने ज्ञापन में बताया कि कोरोना महामारी में लॉकडाउन के कारण जरूतमंदों एवं गरीब, मजदूर परिवारों की जानकारी के लिए नगर परिषद क्षेत्र में ऐसे लोगों का सर्वे किया गया था जो बीपीएल, स्टेट बीपीएल, अन्त्योदय व खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित नहीं है। पार्षद ने ऐसे परिवारों को खाद्य सुरक्षा योजना में जोड़ने की मांग की है।