सवाई माधोपुर: राजस्थान पंचायती राज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री राहुल सिंह गुर्जर के नेतृत्व में संघ के प्रतिनिधिमंडल ने जिला प्रमुख सुदामा देवी मीना को ज्ञापन सौंप कर 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी का अवकाश करवाने की मांग की है। जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र कुमार वर्मा ने बताया की प्रत्येक वर्ष जिला कलेक्टर सवाई माधोपुर द्वारा जिले में गणेश चतुर्थी मेले का अवकाश घोषित किया जाता रहा है।
जो की आस्था की दृष्टि से सवाई माधोपुर का सबसे बड़ा मेला लगता है, परंतु इस वर्ष जिला कलेक्टर द्वारा गणेश चतुर्थी मेले के स्थान पर कार्तिक कृष्ण अमावस्या का अवकाश घोषित किया है। उस दिन स्थानीय जिले में ना तो कोई मेला लगता है और ना ही कोई विशेष आयोजन है। इसी को देखते हुए जिले के सभी नागरिकों, राजकीय और निजी शिक्षण संस्थानों में अध्ययनरत विद्यार्थियों, शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों की धार्मिक आस्था को ध्यान में रखकर गणेश चतुर्थी मेले का अवकाश रखने की मांग की है।
संघ द्वारा दिए ज्ञापन पर जिला प्रमुख सुदामा देवी मीना, उप जिला प्रमुख बाबू लाल मीना, पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष व प्रमुख प्रतिनिधि डिग्गी प्रसाद मीना ने जिला कलेक्टर से वार्ता कर गणेश चतुर्थी मेले का जिले में अवकाश करवाने का पूर्ण आश्वासन दिया है। इस दौरान जिला संरक्षक दिलराज सिंह चौहान, प्रदेश सलाहकार हरिशंकर गुर्जर, अशोक कुमार शर्मा आदि उपस्थित रहे।