नीय आम जन विकास समिति ने ऊर्जा मंत्री के नाम एक ज्ञापन उपखंड अधिकारी हेमराज परिडवाल को देकर उपखंड क्षेत्र में विद्युत निगम के लाखों रुपए के विद्युत पोलों के गबन सहित कृषि कनेक्शनों में हो रहे घोटाले की जांच की मांग की है।
विकास समिति द्वारा ज्ञापन के माध्यम से आरोप लगाते हुए बताया गया है कि जाहिरा डूंगरवाडा पिपलाई से गढ़मोरा लाइन जयपुर डिस्कॉम बामनवास से कर्मचारियों अधिकारियों ने 29 लोहे के विद्युत पोल 25 मई को बिना किसी सूचना के खोलकर 26 मई को खुर्द बुर्द कर दिए थे। मामला चर्चा में आने के बाद मामले को दबाने के उद्देश्य से लोहे के पोल ग्राम नाहरसिंहपुरा से खोल लिए गए। इन लोहे के बिजली पोलों को ग्राम नाहरसिंहपुरा से खोलते हुए ककराला जीएसएस पर डाल दिए गए।
विकास समिति व ग्रामीणों ने कृषि कनेक्शनों में बामनवास क्षेत्र में भारी घोटाला विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा करने का अरोप लगाया है। विकास समिति द्वारा इस मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए इनमें लिप्त अधिकारी कर्मचारियों को दंडित करने की मांग की है।
ज्ञापन देने के दौरान अमित कुमार, रानीला अशोक चांदनहोली, मुनेश मीना, प्रदीप मीना, बालाराम व संयोजक विनोद मीना मौजूद रहे।