सवाई माधोपुर जिले में आपराधिक रिकाॅर्ड की जानकारी छिपाकर तृतीय श्रेणी अध्यापिका की नौकरी प्राप्त करने के मामले में जांच के बाद बर्खास्त अध्यापिका संजू मेघवाल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की मांग की है।
कोटा निवासी शम्भूदत्त ने मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सवाई माधोपुर को ज्ञापन सौंपकर शिक्षिका संजू मेघवाल के खिलाफ धोखाधड़ी कर नौकरी प्राप्त करने के मामले में कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। उन्होंने ज्ञापन में बताया है कि संजू मेघवाल ने आपराधिक रिकाॅर्ड की जानकारी छिपाकर पुलिस सत्यापन से तृतीय श्रेणी अध्यापिका की नौकरी प्राप्त की थी।
जिसकी शिकायत के बाद पहले गत 27 जून 2022 को अध्यापिका को निलम्बित कर दिया गया एवं 16 सीसी की जांच के बाद संजू मेघवाल के दोषी पाये जाने पर उसे नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था।
शम्भूदत्त ने ज्ञापन में बताया है कि धोखाधड़ी कर नौकरी प्राप्त करने के मामले में शिक्षा विभाग की ओर से अभी संजू मेघवाल के खिलाफ कोई कानूनी कार्यवाही नहीं की गई है। साथ ही नौकरी के दौरान दिया गया निर्वहन भत्ते की वसूली भी नहीं की गई है।