मलारना डूंगर में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव अकरम बुनियाद के नेतृत्व में उपजिला कलेक्टर को विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के नाम ज्ञापन सौंपकर सवाई माधोपुर पोस्ट ऑफिस में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले जाने की मांग की।
इस दौरान अकरम बुनियाद ने बताया की सवाई माधोपुर जिले की आबादी करीब 1,33,551 है। वर्तमान में जिले से सुखवीर सिंह जौनपुरिया सांसद है, जिनसे कई बार मांग करने के बावजूद भी आज दिन तक सवाई माधोपुर में पासपोर्ट सेवा केंद्र नहीं खोला गया है। इसके चलते सवाई माधोपुर जिले क्षेत्र के लोगों को 150 किलो मीटर दूर जयपुर पासपोर्ट बनवाने के लिए जाना पड़ता है। जिसकी वजह से लोगों को समय एवं आर्थिक रूप से नुकसान उठाना पड़ता है। विगत माह अलवर, कोटा, अजमेर के पोस्ट ऑफिसों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोले गए हैं जबकी राजस्थान में सीकर झुंझुनू के बाद सबसे अधिक श्रमिक विदेश में सवाई माधोपुर जिले से जाते हैं। अगर सवाई माधोपुर के पोस्ट ऑफिस में भी पासपोर्ट सेवा केंद्र खुल जाएगा तो जिलेवासियों को भारी राहत मिलेगी।