
सामूहिक बलात्कार के आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग
सवाई माधोपुर के एंडा ग्राम पंचायत में एक नाबालिग बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार की घटना में आरोपियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर कल शनिवार को जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। छात्रनेता अनिल गुणसारिया ने बताया कि बलात्कार की घटना से सवाई माधोपुरवासियों में भारी चिंता एवं आक्रोश व्याप्त है।

जिले में बलात्कार एवं सरेआम गोलीबारी एवं गैंगवार घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। ज्ञापन में नाबालिग बच्ची के साथ बलात्कार मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट मे चलाकर आरोपियों को जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की है।