जिला मुख्यालय पर शहर के वार्ड नं. 36 में विद्युत पोल क्षतिग्रस्त हो रहा है जिससे आसपास के लोगों में हादसे की आशंका से डर बना रहता है। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के पूर्व जिला सहसचिव कामरेड रईस अहमद अंसारी ने बताया कि वार्ड नं. 36 में अंसारी मोहल्ला में हाजी इकरामुद्दीन के मकान के पास पोल नं. 24 क्षतिग्रस्त हो रहा है। जिसके कारण हमेशा हादसे की आशंका बनी रहती है।
उन्होने बताया कि विद्युत विभाग को कई बार अवगत कराने के बाद भी क्षतिग्रस्त पोल को नहीं हटाया जा रहा है। उन्होने कहा कि यदि इसके कारण कोई हादसा होता है तो उसकी जिम्मेदारी विद्युत विभाग एवं प्रशासन की होगी।