राज्य में चिकित्सा विभाग में लगे यूटीबी कार्मिकों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती में अनुभव की गणना भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक करने की मांग की है। प्रदेश अध्यक्ष गिरिश शर्मा ने बताया कि राजस्थान के विभिन्न जिलो में लगे समस्त यूटीबी कार्मिक जो ब्लाॅक स्तर पर शहरी व ग्रामीण स्तर पर कोविक-19 वैश्विक महामारी में लगाये गये और मेडिकल काॅलेज व सीएमएचओ के अधीन चिकित्सा संस्थानों में समस्त राजस्थान के यूटीबी कार्मिक अत्यन्त कम वेतन में चिकित्सा के क्षेत्र में अच्छी स्वास्थ्य सेवाऐं दे रहे हैं।
हाल ही में आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारियों के 639 पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु विज्ञप्ति में नियम अनुभव अवधि की गणना इन पदों की इस भर्ती हेतु ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक की जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नर्सिंग व पेरामेडिकल भर्ती निरस्त करके मई 2023 में भर्ती की वापस संशोधित विज्ञप्ति जारी की जा रही है जिसमें समस्त नर्सिंग एवं पैरामेडिकल यूटीबी कार्मिकों के अनुभव अवधि की गणना ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि तक अनुभव प्रमाण पत्र को मान्य करने की मांग की है।