भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सवाई माधोपुर ने आज मंगलवार को नगर परिषद द्वारा पुलिस लाइन चौराहा पर स्थित अंबेडकर पार्क में परशुराम की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव निरस्त करने की मांग को लेकर जिला कलेक्टर एवं नगर परिषद आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। छात्रनेता अनिल गुणसारिया और नगर परिषद पार्षद आदिल अली ने बताया कि नगर परिषद द्वारा अंबेडकर पार्क ने परशुराम की प्रतिमा लगाने का प्रस्ताव बिल्कूल गलत फैसला है।
यदि प्रतिमा लगानी ही है तो अन्य किसी पार्क में लगाये परंतु अम्बेडकर पार्क मे परशुराम की प्रतिमा लगाना बिल्कूल गलत होगा। दलित, अनुसुचित जाति, जनजाति वर्ग और अंबेडकर समर्थक इस फैसले से बिल्कूल नाराज है। ऐसे में नगर परिषद की गत 16 मार्च 2022 की बैठक में लिए गए प्रस्ताव संख्या 17 को जल्द निरस्त किया जाए।